वास्तु टिप्स जो लाये धन और समृद्धि

Articles

ये तो बहुत अच्छी बात है कि आप घर की साफ़-सफाई, सजावट और अपनों की देखभाल पर पूरा ध्यान देती हैं तभी तो कहा गया हैं कि एक औरत ही घर को स्वर्ग बना सकती हैं | लेकिन अगर घर को सवारते समय कुछ वास्तु टिप्स का ख़ास ख्याल रखा जाएं तो धन और समृद्धि के सभी द्धार खुल जाते हैं और आपकी ज़िन्दगी और खुशाल बन सकती हैं | तो आइये बताते हैं आपको 2018 की उपयोगी वास्तु टिप्स –

घर का प्रवेशद्धार हो सकता हैं खुशियों की पिटारी

घर के प्रवेश द्धार को हमेशा धार्मिक चिन्हों जैसे ॐ, गणेश या स्वास्तिक से सजाएं | घर की चौखट पर कभी अँधेरा ना हो और याद रहे लाल रंग की लाइट घर के वास्तु पर उल्टा प्रभाव डाल सकती हैं | घर का मुख्य दरवाजा बिना किसी रुकावट के 90 डिग्री तक खुलना चाहिए | दरवाजे के हैंडल और चटकनियो की अच्छे से ऑइलिंग हो ताकि वे बिना किसी चरचराहट के खुले | सभी अतिरिक्त कीलों को निकाल दें | और कोई टूटा फूटा सामान या कूड़ेदान मुख्य द्धार पर ना हो | एक खूबसूरत नाम प्लेट लगाएं जो अवसरों को बुलावा दें |

समृद्धि का प्रतीक -बुद्धा और वास्तु पेंटिंग

बुद्धा घर की सुख शान्ति के साथ-साथ एक रॉयल लुक देता हैं | जितना बड़ी होगी बुद्धा की मूर्ति उतनी ही ज्यादा होगी सकारात्मक एनर्जी | वाटरफॉल, गोल्डफिश या फिर फ्लोइंग वाटर की पेंटिंग लाती हैं घर में धन और खुशहाली | अगर आपको काम के लिए देश से बाहर जाने का इंतज़ार हैं तो लगाएं विदेशी मुद्रा, उड़ते पंछी या फिर रेसिंग कार की पेंटिंग |

नाम बोलता हैं -मनी प्लांट

बड़े-बड़े वास्तु एक्सपर्ट घर में मनी प्लांट रखने का सुझाव देते हैं ताकि सौभाग्य और सफलता आपके कदम चूमे | लेकिन वास्तु के अनुसार मनी प्लांट को हरे गमले में उत्तरी दिशा में रखने से पैसा और अवसर दोनों को न्योता मिलता हैं |

घड़ी अच्छा वक्त ला सकती हैं

वास्तु के अनुसार घड़ी एक सही दिशा दिखाती हैं तो ख्याल रहे घर की सारी घड़ियाँ हमेशा ठीक हो और कभी ना रुके | क्योंकि एक बंद घड़ी पैसा आने के सभी रास्ते बंद कर देती हैं और अच्छा वक़्त लाने में विलम्ब करती हैं |

पक्षियों का रखें ख़ास ख्याल

पक्षी शान्ति, पैसा और खुशियों का प्रतीक होती हैं | पोस्टिव एनर्जी और धन के लिए, पक्षियों के लिए अपने छज्जे में एक बर्ड फीडर रखें और इसे हमेशा पानी और खाने से भरा रखें |

ज़िंदगी में भरे रंग

हम में शायद बहुत ही कम लोगों के घरों में बैंगनी रंग के शो-पीस या फिर सजावट का सामान होगा लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि बैंगनी रंग धन का प्रतीक हैं आर्किड फूलों,बैंगनी गमलों या बैंगनी शो-पीज़ से सजाएं अपना घर |


चित्र स्त्रोत – Architecture Ideas, Buddhism stack exchange,giftalove,Justfor clocks,Ruddickgardengift, mortonblaze

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *