2018 के 7 स्टाइलिश ब्लाउज डिज़ाइन

Articles

पिछले महीने मुझे एक शादी में जाना था और सभी औरतों की तरह मैं दुविधा में थी कि क्या पहनूं? हम सबके पास कपड़ो की कमी तो हमेशा ही रहती है चाहे हमारी अलमारी से कपड़े बाहर क्यों ना गिर रहे हो | वैसे ये तो कभी खत्म ना होने वाला टॉपिक है तो इसके बारे में चर्चा हम किसी और ब्लॉग में करेंगे | आज हम लाये है आपके लिए 2018 के लेटेस्ट ब्लाउज डिज़ाइन क्योंकि साड़ी हमेशा फैशन में रहती है और एक दमदार डिज़ाइनर ब्लाउज का साथ हो तो जोड़ी हिट !

1. बोट नैक ब्लाउज

बोट नैक ब्लाउज लगते है एक दम मॉडर्न और स्टाइलिश | इस तरह के ब्लाउज में एक अलग ही बात है | आप कोई भी हल्की साड़ी जैसे क्रेप, जॉर्जेट या नेट पहने और साथ में हो डिज़ाइनर बोट नैक ब्लाउज तो आपको लोगों की तारीफ़ बटोरने से कोई नहीं रोक सकता |

2. कॉलर और बंद-गाला डिज़ाइन

स्टैंडअप कॉलर्स, पीटर पैन कॉलर्स , चाइनीज़ कॉलर्स, शेरवानी स्टाइल बंद -गला और भारी कढ़ाई वाले डिज़ाइनर ब्लाउज में से चुने और दें अपने आप को एक रॉयल लुक | जहा तक इन डिज़ाइन के साथ कपड़े के मेटेरिअल की बात आती है तो नेट, लेस, वैलवेट और कढ़ाई वाला कपड़ा सही माना जाता हैं |

3. कवर अप्स

अगर हम ट्रेंडी डिज़ाइन की बात कर रहे है तो हम कैपस, नेहरू जैकेट, पोंचू, फ्लोर -लेंथ जैकेट्स,वैस्ट-लेंथ कवर अप्स को कैसे भूल सकते हैं | ऐसे डिज़ाइनर ब्लाउज़ तो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी बहुत पसंद करते हैं | रेड कारपेट पर देख सकते हैं इनका जलवा | जब साड़ी हो आपको बेहद पसंद हैं ठिठुरती ठण्ड में हो कोई शादी, पार्टी तो ये आपके कपड़ो को देता हैं एक नया लुक और ठण्ड से थोड़ी राहत | और मोटापा छुपाने में भी इसका जवाब नहीं |

4. आस्तीन के अनगिनत स्टाइल्स

क्या आपने कभी सोचा हैं एक ब्लाउज में स्टाइलिश बाजू डिज़ाइन उसकी खूबसूरती को दुगना कर सकता हैं ? जी हां, ब्लाउज बाजुओं का फैशन 2018 में जोरो-शोरो पर हैं और ये आने वाले कई सालो तक चलेगा | आस्तीन डिज़ाइन जैसे बेल्ल स्लीव्स, डेयरिंग कोल्ड शोल्डर, बाउ डिज़ाइन, फ्रिल्स, पफ, रेगलन, अलंकृत आस्तीन और दुनिया भर के डिज़ाइन में से चुने अपना स्टाइल |

5. विंडो बैक डिज़ाइन

अपनी क्रिएटिविटी को प्रयोग में लाये और अनोखे और अलग-अलग आकार की विंडो बैक ब्लाउज डिज़ाइन पर थोड़ी नज़र डाले | सिंपल बैक का ज़माना गया अब इनवर्टेड वी , इनवर्टेड यू ,कटोरी डिज़ाइनर ब्लाउज, पत्ती, मटका आकार के विंडो बैक को अपनी अलमारी में जगह दें |

6. क्रॉस पट्टी डिज़ाइन

लेयर्स 2018 की देन हैं और 2019 में हर की जुबान पर ये नाम होगा | आप हैरान रह जाएंगे जब आप क्रॉस पट्टी के क्रिएटिव डिज़ाइन के बारे में जानेंगे | ये डिज़ाइन रॉयल लगने के साथ-साथ क्लासी भी लगता हैं |

7. टू-टोन लेयर

लेयर ब्लाउज के डिज़ाइन अभी मार्किट में बिल्कुल नए आये हैं | ये डिज़ाइन आपके पुराने सिंपल ब्लाउज को दें सकता हैं एक बढ़िया ट्विस्ट बस एक फ्लैप जोड़ने की देरी हैं | अलग- अलग फैब्रिक, रंग और मैटेरियल का इस्तेमाल करें और दिखे सबसे अलग |

आशा करती हूँ कि आपको ब्लाउज के ये स्टाइलिश डिज़ाइन पसंद आये होंगे !

 

चित्र स्त्रोत- pinterest, fashionbuzzer.com,fashionnation, youtube,saree.com,ladyIndia,Keep mestylish
<

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *