मेरी दोस्त की सासु माँ फेसबुक पर आ गयी

Poems

फोन पर थी मेरी दोस्त वंदना
कहती देखे वक़्त की विड़बना
मेरे साथ घटी अजीब सी घटना
क्या मुझ पर ही था ये पहाड़ फटना ?

मैंने कहा साफ़ साफ़ बता
ना मुझे तू यु गोल-गोल बातों से सता
कहती सासु माँ की फ्रेंड रिक्वेस्ट आयी
मेरी आँखों की रौशनी धुंधलाई

शुरू हो गयी बाढ़ एक के बाद एक पोस्ट की
नोटिफिकेशन देख-देख शामत आ गयी मेरे ब्रेड टोस्ट की
जल गया सारे का सारा
सासु माँ ने इस बार मेरे फेसबुक पोस्ट पर ताना मारा

कहती क्या बेटी बचाओ, बेटी बचाओ लगा रखा है
क्यों बेटो को बुरा बना रखा है ?
हे राम अब तो पोस्ट भी सोच-समझ के डालनी होगी
नहीं तो बिन-बिमारी बन जाउंगी रोगी

एक दिन पढ़ लिया उन्होंने दुखयारी बहु का ब्लॉग
बिन शीत लहर जैसे आ गया हो फोग
कहती बहुओं को तो बस सासो की बुराई करवा लो
एक सास कम्युनिटी बना कर इन सबकी भी पोल खुलवा दो

यूट्यूब पर सदाचार और टोटको को सुनकर
मेरा दिमाग थक चूका है पक कर
रात में सिंक में बर्तन ना हो
झाड़ू भी तो सही दिशा में हो

खाना बनाने के बताती नित नए तरीके
मेरे पकवान तो कब के हो गए फीके
ताने-उलाहने का नया माध्यम हो चला
सोशल मीडिया तो हो गयी एक बला

रात भर चलती है जांच-पड़ताल
जानती है वो मेरे व्हाट्सएप ऑनलाइन और ऑफलाइन का हाल
मेरा लास्ट सीन स्टेटस देख
मेरी बुराई की आग में ली उन्होंने भी आँखे सेंक

और ये क्या फोटो तुमने लगायी है
मुझे तो एक आँख ना भायी है
घुटनो से ऊपर ड्रेस है तुम्हारी
बोलो तो भेज दू दो-चार साड़ी

टैगिंग का बुखार तो नयी मुश्किलें है लाया
ना समझ आये तो मंडराता है आफत का साया
सासु माँ इस फीलिंग लव्ड विद 55 अदर्स का नोटिफिकेशन आया
अब ये क्या है समझ ना पायी भाया

एनिवर्सरी पर बड़े से होटल में खाना तो खा लिया
कहती बेटे का तो सारा पैसा ऐसे ही उड़ा दिया
अपने घरवालों की फोटो लगाई है क्योंकि उन पर ही मरती हो
हमारी तो एक ना सुनती अपनी मनमर्ज़ी करती हो |

बात तो तब बढ़ गयी जब किसी मेल फ्रेंड ने मेरी फोटो पर कमेंट
सासु माँ की हालत ऐसी हो गयी जैसे नयी गाडी में पड़ गया डेंट
बहु…पापा और मुझे ये सब बिल्कुल नहीं भाता
हमारे संस्कारों को ज़रा भी ये रास नहीं आता

मैंने कहा गुस्से की प्रेस को कर बंद और ना जला ज़िन्दगी की पैंट
सास की फोटो पर वैरी नाइस पिक का कर दे कॉम्पलिमेंट

मेरी कविता पसंद आयी तो लाईक, शेयर और कमेंट करना ना भूले !

चित्र स्त्रोत -Youngisthan.in,Indianforum.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *