पावरफुल मेमोरी (यादाश्त) ट्रिक्स

Articles

हम सब जानते है कि आपका दिमाग बहुत तेज है लेकिन फिर भी कई बार ऐसा होता है कि 2 घंटे पहले ड्राइंग रूम की टेबल पर रखा चश्मा आपने कहाँ रखा था आप भूल जाते हैं | बड़ी-बड़ी बातों से लेकर घर की छोटी-छोटी चीज़ो के लिए जाने ये पावरफुल मेमोरी ट्रिक्स ताकि आप कभी कुछ ना भूले –

1. कुछ जरूरी चीज़े जो आपको अपने साथ ले जानी होती हैं

सबसे पहले, उन सभी चीज़ो को इकट्ठा करें जो आपको अपने काम पर, स्कूल या किसी भी जगह ले जानी हैं | अब उन सभी चीज़ो को किसी बैग या थैले में रख लें और इसे लटका दे दरवाजे के हैंडल पर | ऐसा करने से चीज़े आपकी नज़रों के सामने रहेंगी और आप इन्हे लें जाना कभी नहीं भूलेंगे |

2. कही घूमने जाते समय होने वाली लास्ट-मिनट पैकिंग

पति और बच्चों के साथ घूमने जाने की पैकिंग भी हो गयी बस अब कल सुबह ट्रैन/फ्लाइट पकड़नी हैं लेकिन ऐसा कुछ सामान जैसे टूथ ब्रश, फ़ोन चार्जर या मेक-अप किट आपको कल सुबह जाने से पहले घर में भी यूज़ करना हैं | तो बस आपको करना ये हैं कि कोई अलग से दिखाई देने वाली चीज़ जैसे ब्रश होल्डर ब्रश के लिए, कोई तार फ़ोन चार्जर के लिए या अपनी फेवरेट लिपस्टिक मेक-अप किट के लिए अपने खुले बैग के ऊपर रखनी हैं ताकि जब आप अपना बैग बंद करने लगे तो ये सभी चीज़े आपको आपकी जरूरी चीज़ो की याद दिलाये |

3. गाड़ी बुला रही है

आपके पास स्मार्ट फ़ोन हैं चलो इसे एक सही मायना देते हैं | एक तरीका हैं कि जहा आपने पार्किंग कि हैं वहा कि एक फोटो लें लें | दूसरा तरीका दिमाग में स्नैपशॉट लेना | नहीं समझे ? मान लीजिये कि आपका पार्किंग नंबर हैं P2G-321,      तो P हुआ पार्किंग के लिए, 2G- हुआ 2G नेटवर्क के लिए, और आपके 32 दांतो में से 1 दांत में कैविटी हैं | इस तरह पूरे नंबर को भागों में तोड़ एक रिश्ता सा जोड़ लें | इससे ना ही आपको अपनी कार हमेशा मिल जायेगी बल्कि आपका दिमाग और तेज होगा |

4. चलिए एक गाना हो जाएं

ये सुनने में बहुत अजीब लगेगा लेकिन हैं बहुत काम की ट्रिक | सोचे आपको आज घर से बाहर निकलते हुए हैडफ़ोन,छाता, चाबियां, पर्स लें जाना हैं तो इन सभी से “ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार की धुन में एक गाना बना लीजिये और इसे बस 2 बार दोहराये और देखे इस ट्रिक का कमाल |

5. बंद किया था या नहीं किया था?

बहुत बार ऐसा होता हैं जब हम प्रेस, गीज़र या फिर गैस को बंद कर देते हैं लेकिन घर से निकलते ही ये दुविधा आ जाती हैं कि हमने बटन बंद किया था या नहीं | तो ट्रिक हैं कि उस काम को खत्म करने के बाद थोड़ा जोर से बोले “प्रेस का बटन बंद” या “गैस ऑफ हैं”|

6. रोज के सामान की लिस्ट याद रखने का तरीका

ये ट्रिक एक बहुत ही बढ़िया ट्रिक साबित हो सकती हैं अगर आप कोई अजीबो-गरीब कहानी बना सके | जितनी अजीब, जितनी असंबंधित उतनी असरदार | जैसे एक बिल्ली दूध ब्रेड खा रही थी | बिल्ली ने सामने से जाते हुए आदमी पर संतरे फेंकने शुरू कर दिए | जैसे ही संतरा उस आदमी को लगा उसके हाथ से चीनी, कॉर्नफ़्लेक्स गिर गए | तो दूध, ब्रेड, संतरे, चीनी, कोर्नफ्लेक्सेस आपको बाजार से लाना हैं |

7. कैसे रखें किसी का नाम याद ?

अगर आपको नाम याद रखने में मुश्किल होती हैं तो ये ट्रिक हैं आपके लिए | जब भी आप किसी इंसान से मिले तो उसके नाम से मिलता-जुलता कोई मशहूर व्यक्ति या फ़िल्मी पात्र सोचे |  जैसे नाम हैं लक्ष्य -एक सैनिक लक्ष्य मूवी से या फिर एक इंसान की ज़िंदगी में क्या होना जरूरी हैं ? जवाब हैं लक्ष्य | सीधा-सीधा मतलब ये हैं कि उसके नाम को किसी बात से जोड़े |

8. धमाका

आपका चश्मा, आपका पर्स और आपकी चाबियां ही अक्सर ऐसी चीज़ होती हैं जो बार-बार घुम हो जाती हैं | तो अगली बार जब भी आप कोई सामान कही रखें तो ध्यान दें कि आप उसे कहाँ रख रहे हैं और अपने दिमाग में उसी जगह पर धमाका कर दें | अजीब हैं लेकिन मानसिक-दर्शन से शक्तिशाली कुछ नहीं |

 

चित्र स्त्रोत- Sydney shop girl, Acunite,wikiwand, Wkihow, LET wordpresssite, thenextweb.com,turning technology invisible.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *